Home » बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार का बड़ा ऐलान, 21 के बाद से एक सप्ताह तक जहां ज्यादा संक्रमण वहीं लॉकडाउन…
Breaking छत्तीसगढ़ देश राज्यों से हेल्थ

बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार का बड़ा ऐलान, 21 के बाद से एक सप्ताह तक जहां ज्यादा संक्रमण वहीं लॉकडाउन…

रायपुर। भूपेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में 21 जुलाई के बाद से एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। यह लॉक डाउन उन जिलों पर लागू होगा, जहां सक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जारी आदेश के अनुसार लॉकडाउन लगाने व हटाने का अधिकार कलेक्टर को होगा। आपको बता दें कि जारी लॉक डाउन के दौरान अति आवश्यक सेवाएं ही चालू रहेंगी अन्य सभी सेवाएं पूर्णता बंद रहेंगी। गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार बढ़ते करोना के मामलों को देखते हुए लंबे समय से लॉक डाउन की मांग की जा रही थी जिसके बाद शनिवार को यह बड़ा फैसला लिया गया है। बता दें कि पिछले 30 दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं राजधानी रायपुर से सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है। प्रदेशवासियों में कोरोना को लेकर पैनिक स्थिति बनते जा रही है। इसके मद्देनजर भूपेश कैबिनेट ने आज बड़ा ऐलान करते हुए एक सप्ताह का पूर्ण लॉकडाउन का घोषणा किया है।

Advertisement

Advertisement