
राजिम। छुरा विकास खंड के ग्राम पंचायत पाण्डुका में जिला पंचायत सदस्य के मद का 15 वें वित्त आयोग से स्वीकृति राशि में नाली निर्माण किया जाना है। इनका भूमि पूजन जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी साहू के मुख्य अतिथि एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्रीमती साहू ने कहा कि नाली निर्माण से इस ग्रामवासियों को जल भराव जैसे समस्याओं से निजात मिलेगी।गरियाबंद जिला का बड़ा गाँव औऱ आसपास के व्यपारिक क्षेत्र होने के कारण यहां विकास कार्य और जरूरी सुविधाओं का होना बहुत जरूरत है। मैं अपने जिला पंचायत क्षेत्र को अपनी कर्मभूमि मानती हूं और क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही होने दूंगी। छत्तीसगढ़ सरकार के मुिखया भूपेश बघेल गांवों को मूलभूत सुविधाओं से जोडऩा चाहते हैं। इसलिए निरंतर गांवों को विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं। गांव के विकास से प्रदेश और राष्ट्र का विकास संभव है। इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गौरव मिश्रा, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष मन्जूसा साहू, सरपंच दुजेश्वर ठाकुर, उप सरपंच भवानी शंकर सोनी, पंचगण दुकलहिन साहू, निर्मला साहू, राधा वर्मा, दुलिच्ंाद साहू एवं पंचायत सचिव तथा गाव के प्रमुख लोग उपस्थित थे।













