13 दिसंबर 2001 के दिन ही संसद पर आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले को आज 24 साल पूरे हो गए हैं। इस हमले में 8 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे, जिनमें दिल्ली पुलिस के 6 पुलिसकर्मी और संसद के 2 सुरक्षाकर्मी शामिल थे। इसके अलावा संसद में काम करने वाला एक माली भी इस आतंकी हमले में मारा गया था। संसद आतंकी हमले की 24वीं बरसी के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ,लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी , कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी , संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और अन्य सांसदों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
संसद पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड मसूद अज़हर था, जो आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है। जैश के 5 आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया था, जिन्हें सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। आतंकियों की पहचान हमजा, हैदर उर्फ तुफैल, राणा, रजा और मोहम्मद के रूप में हुई थी। इस आतंकी हमले में 18 लोग घायल भी हुए थे।













