नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने शुरूआत से ही महामारी कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच में जागरूकता फैलाई है। वहीं एक बार फिर वो अपने फैंस को मास्क पहने की सलाह देते हुए नजर आए लेकिन इस बार उनका सोशल मीडिया जमकर मजाक बन गया। वहीं उनका मजाक बनाने वाली उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ही हैं। दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें अलग-अलग भाषा के लोग मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को अपनी-अपनी भाषा में गाली दे रहे हैं। वहीं इसे शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा कि अपने जीवन को सामान्य रूप से चलाओ लेकिन सामान्य नियमों का पालन करो। बता दें कि इस वीडियो में लिखा है अगर आप चाहते हैं कि आपको कोई हर भारतीय भाषा में गाली ना दे या फिर कोई आपको खरी खोटी ना सुनाए, तो चुपचाप आप मास्क का इस्तेमाल करें। वहीं अक्षय के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ट्विंकल ने अपने पति की जमकर टांग खिचाई की है। उन्होंने लिखा कि और साथ ही अपना खुद का मास्क लगाएं और अपने पार्टनर का धुला हुआ, सुंदर और फ्लोरल प्रिंट वाला मास्क मत चुराओ। अब ट्विंकल के ऐसे कमेंट से तो यह साफ है कि अक्षय ने अपनी पत्नी का मास्क पहना है जिसे लेकर अब सरेआम ट्विंकल ने अक्षय पर चोरी का इल्जाम लगा दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर ट्विंकल का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। वैसे यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी हमने कई बार ट्विंकल को अक्षय की टांग खिचाई करते हुए देखा है। दोनों के बीच की नोंकझोक फैंस को बेहद पसंद भी आती है। (एजेंसी)
जब अक्षय कोरोना के प्रति लोगों को कर रहे थे जागरूक, तभी पत्नी ट्विंकल ने लगा दिया यह आरोप…
July 21, 2020
167 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • देश • मनोरंजन • राज्यों से
रिलीज होते ही ‘पुष्पा-2’ ने तोड़ा रिकॉर्ड, लेकिन पाइरेसी का लगा ग्रहण
December 5, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024