Home » बड़ी खबर: कोरोना से जंग हार चुके सुरक्षा बलों के जवानों को शहीद का दर्जा…सैनिकों के परिजनों को मिल सकेगी यह मदद…
Breaking दिल्ली देश राज्यों से

बड़ी खबर: कोरोना से जंग हार चुके सुरक्षा बलों के जवानों को शहीद का दर्जा…सैनिकों के परिजनों को मिल सकेगी यह मदद…

नई दिल्ली। कोरोना से जंग के दौरान अपनी जान गंवाने वाले सुरक्षा बलों के जवानों को शहीद का दर्जा दिये जाने की खबर मिली है। सुरक्षा बलों द्वारा इस संबंध में एक प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर मारे गए सैनिकों के परिवारों को सरकारी कोष से 15 लाख रुपये दिए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, सरकार उन कोरोना शहीदों के विवरण को अपलोड करने की प्रक्रिया में है, यह बैंक खाता संख्या और इन सैनिकों के परिवार के सदस्यों के अन्य आवश्यक विवरणों को भी सूचीबद्ध करेगा ताकि दान सीधे उनके खातों में किया जा सके। सरकार ने जो वित्तीय सहायता की घोषणा की है, वह भारत के वीर कोष के तहत दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फंड केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वर्ष 2017 में शुरू किया गया था। इसके तहत, सरकार ने एक वेब पोर्टल बनाया है ताकि जो लोग दान करना चाहते हैं वे कर सकें। इसमें शहीद हुए सैनिकों के बारे में भी जानकारी दी गई है। दान सीधे सैनिक के परिवार को किया जा सकता है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा कि कोविद-19 संक्रमण के कारण शहीद हुए सैनिकों को शहीद का दर्जा देने से उनके परिवार को मदद मिलेगी। जब 2017 में भारत के वीर फंड की स्थापना की गई थी, तब इसके पास 6.40 करोड़ का फंड था। 2018 में, यह राशि बढ़कर 19.43 करोड़ हो गई थी। 2019 में पुलवामा हमले के बाद पूरा देश सैनिकों के परिवार की मदद के लिए आगे आया था और इस कोष की राशि बढ़कर 250 करोड़ रुपये हो गई थी। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement