
राजिम। विगत दिनों फिंगेश्वर विकासखंड के सहसपुर गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहा समेत चार दर्जन मवेशियों की मौत हो गई। चरवाहा चिंतामणि धनकर पिता संतोष धनकर (19 वर्ष) सहसपुर निवासी है।
यह घटना लोहरसी और सहसपुर के बीच सरगी नाला के पास एक बरगद के नीचे हुई। बारिश से बचने के लिए चरवाहा बरगद पेड़ के नीचे खड़ा था। साथ ही उसके आसपास भेड़ बकरी की झुंड भी लगी थी। इसी बीच तेज कड़कड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में चितामणि आ गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। इस दौरान वहां मौजूद चार दर्जन से भी अधिक बकरा-बकरियां की भी बिजली की चपेट में आ जाने
मौत हो थी।
जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी साहू ,आकाशीय बिजली के चपेट में आए मृतक के शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाते हुए अपने तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए, शासन प्रशासन से यथा सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।













