Home » मजहब तो ये दो हथेलियां बताती हैं, जुड़ें तो पूजा खुलें तो दुआ कहलाती हैं..! बहुत कुछ सिखलाती है बिग बी के ये पोस्ट…
देश मनोरंजन महाराष्ट्र हेल्थ

मजहब तो ये दो हथेलियां बताती हैं, जुड़ें तो पूजा खुलें तो दुआ कहलाती हैं..! बहुत कुछ सिखलाती है बिग बी के ये पोस्ट…

मुश्किलें सभी की जिंदगी में आती हैं मगर सिर्फ रोने या फिर गुस्सा करने से कुछ नहीं होगा। कई बार शांति से बड़ी-बड़ी उलझनें आसान हो जाती हैं

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना के संक्रमण पाए जाने के बाद से मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में ऐडमिट हैं। हालांकि, अब बिग बी की तबीयत में सुधार हो रहा है और वह काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह लगातार फैंस के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं। अब लेटेस्ट ट्वीट में अमिताभ ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए है जबकि दूसरी तस्वीर फिल्म कुली के सेट की है जिसमें वह दुआ करते दिख रहे हैं। फोटोज शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा, मजहब तो ये दो हथेलियां बताती हैं, जुड़ें तो पूजा खुलें तो दुआ कहलाती हैं..! इस पोस्ट को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
बिग बी ने सिखा दी बड़ी बात
इस शायराना पोस्ट के जरिए अमिताभ बच्चन ने कम शब्दों में बता दिया कि मुश्किल सभी की जिंदगी में आती हैं मगर सिर्फ रोने से या फिर गुस्सा करने से कुछ नहीं होगा। कई बार शांति से बड़ी-बड़ी उलझनें आसान हो जाती हैं।
ट्वीट्स का सिलसिला जारी
भले ही अमिताभ हॉस्पिटल में हैं लेकिन उनके ट्वीट्स का सिललिसा जारी है। वह सोशल मीडिया पर फैंस के साथ इंट्रैक्ट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वह लगातार उन लोगों का धन्यवाद कर रहे हैं जो उनके और उनके परिवार के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement