म.प्र. शासन द्वारा प्रेषित प्रस्ताव पर पेंशनरों को केन्द्र के समान महंगाई राहत देने की सहमति देने में छ.ग. सरकार की चुप्पी से राज्य के पेशनर्स में आक्रोश
छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के आव्हान पर केन्द्र के समान महंगाई राहत देने के संबंध में म.प्र. शासन द्वारा प्रेषित प्रस्ताव पर सहमति देने की मांग को लेकर आज 25 जुलाई को मोती बाग के पास सुभाष स्टेडियम के सामने हनुमान मंदिर के समक्ष हनुमान चालीसा का 10.30 से 3.30 बजे तक सामुहिक पाठ कर भगवान से छत्तीसगढ़ सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करेंगे और मुख्यमंत्राी, मुख्यसचिव के नाम ज्ञापन देगें। उक्त जानकारी जारी विज्ञप्ति में छ.ग. प्रगतिशील पेशनर कल्याण संघ के प्रांतीय महामंत्री अनिल पाठक ने दी है। जारी विज्ञप्ति में आगे बताया गया है कि मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 के छठवीं अनुसूची के प्रावधानों के कारण दोनो राज्य के सेवानिवृत्त पेंशनरों को महॅगाई राहत एवं अन्य आर्थिक स्वत्वों के भुगतान हेतु पारस्परिक सहमति लेने की बाध्यता है इसीलिए राज्य के पेंशनरों को केन्द्र के समान महॅगाई राहत के आदेश आज तक लंबित है। जबकि धारा 49 में आपसी सहमति का कही पर भी कोई उल्लेख नहीं है। उन्होने आगे बताया है कि अधिकृत सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन द्वारा गत् 21 मार्च, 2022 एवं 26 मई, 2022 को केन्द्र के समान पेशनर्स को महंगाई राहत देने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया है जिस पर निर्णय आज दिनांक तक छ.ग. शासन स्तर पर लंबित है, जिसके कारण दोनो राज्य के पेशनर्स को इस महंगाई के दौर में गंभीर आर्थिक हानि उठाना पड़ रहा है। जिसके कारण पेशनर्स में घोर असंतोष व्याप्त है। जारी विज्ञप्ति में छत्तीसगढ़ राज्य सँयुक्त पेन्शनर फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव तथा फेडरेशन से जुड़े छत्तीसगढ़ पेन्शनर कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ. डी पी मनहर, पेन्शनर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष यशवन्त देवान, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष आर पी शर्मा, भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा एवं छत्तीसगढ़ पेन्शनर समाज के अध्यक्ष ओ पी भट्ट ने पेंशनरो से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ के कार्यक्रम को सफल बनावें।












