जगदलपुर। बस्तर जिले में राज्य शासन के अत्यंत महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को एक-एक गौठानों का नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। जिससे की जिले में इस योजना की सतत् मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो सके। कलेक्टर रजत बंसल आज 24 जुलाई को कलेक्टोरेट जगदलपुर के प्रेरणा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना राज्य सरकार की विशेष प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए हम सब को मिलकर इस योजना की सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इन्द्रजीत चंद्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री बंसल ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को इस योजना के निर्देशों का भलिभांति अध्ययन करने को निर्देश भी दिए। उन्होंने इस योजना के उद्देश्यों के संबंध में प्रकाश डालते हुए राज्य शासन के मंशानुरूप जिले में आर्गेनिक खेती सुनिश्चित कराने के निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारी को दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण एवं गोबर से बनने वाली अगरबत्ती, दिया, गमले आदि की भी निर्माण सुनिश्चित कराने को कहा। इस दौरान उन्होंने क्रेडा के अधिकारियों से गौठानों में सोलर पंप लगाने के कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गौठानों में सुबह 9 से 12 बजे तक गोबर की खरीदी की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत इंद्रावती नदी के दोनों किनारे वृक्षारोपण कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि केवल पौधों का रोपण ही पर्याप्त नहीं है वरण इनकी सुरक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण है। बैठक में लोक सेवा गांरटी अधिनियम, सीजी पोर्टल, जन चौपाल और समय-सीमा के लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देष के साथ-साथ लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण, वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के आधार नंबर की ऑनलाइन एंट्री, विद्युत विहिन ग्रामों में विद्युतीकरण कार्य आदि की विस्तृत समीक्षा की।
Related Posts
Add A Comment