महासमुंद। सरपंच संघ महासमुंद के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर ने पदाधिकारियों व कार्यकारिणी का गठन किया है। उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत मानपुर की सरपंच श्रीमती ब्रिजेन हीरा बंजारे, ग्राम पंचायत सिनोधा के सरपंच टीकाराम पटेल, ग्राम पंचायत अछोली के सरपंच हेमलाल साहू व ग्राम पंचायत बंदोरा के सरपंच संतोष पटेल को बनाया गया है। ग्राम पंचायत खट्टी के सरपंच दूजराम साहू को सचिव बनाया गया है। ग्राम पंचायत धनसुली की सरपंच श्रीमती केशरी चंद्राकर को सहसचिव बनाया गया है। ग्राम पंचायत खरोरा की सरपंच श्रीमती सुनीता चंद्राकर को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। मीडिया प्रभारी ग्राम पंचायत रूमेकेल के सरपंच पवन ध्रुव को दी गई है। जबकि जिला प्रतिनिधि ग्राम पंचायत कुर्रूभाठा के सरपंच रूपलाल पटेल होंगे। इसी तरह कार्यकारिणी सदस्य व शक्ति केंद्र प्रभारी के तौर पर झलप के लिए ग्राम पंचायत ढांक के सरपंच देवा नायक, पटेवा के लिए ग्राम पंचायत रामखेड़ा सरपंच श्रीमती जीरा नीलकंठ ठाकुर, सिरपुर के लिए ग्राम पंचायत मरौद के सरपंच भेखूराम यादव, जलकी के लिए ग्राम पंचायत लहंगर की सरपंच श्रीमती मीना देवदास, भोरिंग के लिए ग्राम पंचायत अछोला के सरपंच कमल नारायण साहू, घोड़ारी के लिए ग्राम पंचायत बिरकोनी के सरपंच ताम्रध्वज निषाद, बरोंडाबाजार के लिए सरपंच छन्नू तिहारू ध्रुव, खट्टी के लिए ग्राम पंचायत बोरियाझर के सरपंच राजेंद्र कुमार मधुकर, महासमुंद ग्रामीण के लिए ग्राम पंचायत भलेसर की सरपंच श्रीमती टेमिन सिन्हा तथा सदस्य ग्राम पंचायत बंबूरडीह के सरपंच शत्रुघन चेलक को बनाया गया है।
संसदीय सचिव व जपं अध्यक्ष होंगे संरक्षक
सरपंंच संघ महासमुंद के संरक्षक संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर व जनपद पंचायत अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर होंगे। गौरतलब है कि अभी हाल ही में सरपंच संघ महासमुंद का चुनाव हुआ। जिसमें परसदा के सरपंच वीरेंद्र चंद्राकर ने त्रिकोणीय मुकाबला में एकतरफा जीत हासिल की। बाद इसके शुक्रवार को कार्यकारिणी का गठन किया गया है।