Home » पूर्व विधायक के बेटे और दामाद ने कार रोकने पर एसआई को जमकर पीटा, वर्दी भी फाड़ डाली…
क्रांइम देश मध्यप्रदेश राज्यों से

पूर्व विधायक के बेटे और दामाद ने कार रोकने पर एसआई को जमकर पीटा, वर्दी भी फाड़ डाली…

इंदौर। पूर्व विधायक के बेटे और दामाद को पुलिस द्वारा उनकी कार को रोकना इतना नागवार गुजरा कि उसने एसआई की जमकर पिटाई कर दी। और इतना ही नहीं उसकी वर्दी भी फाड़ डाली। पलासिया थाने के एक सब इंस्पेक्टर ने गुरुवार रात 1.30 बजे एक तेज रफ्तार कार को रोका तो उसमें बैठे दो युवक शराब पिए हुए थे। रोकने पर दोनों ने एसआई की कॉलर पकड़ ली और मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी। बताया जाता है आरोपियों में अभिनेंद्र नाम का युवक भिंड के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और आरोपी विक्रांत भदौरिया दामाद है। दोनों को कर्फ्यू का उल्लंघन, मास्क नहीं पहनने, सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement