पटना। पटना में कोरोना वायरस के कहर से आम आदमी से अधिक दहशत पुलिस में है। पुलिस वाले भी लगातार वायरस की चपेट में आ रहे हैं। इससे अब पुलिस अपराधियों को सीधे पकडऩे से बच रही है यानी एक तरह से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है। पुलिस कर्मियों का कहना है कि कब कौन कोरोना संक्रमित हो जाए, कहा नहीं जा सकता। ऐसे में अपराधियों को पकडऩे से पहले हम लोग कोरोना के खतरे से डरे रहते हैं। उन्होंने बताया कि कौन सा अपराधी कोरोना पॉजिटिव है इसका पता करना मुश्किल है। पकडऩे में आने वाला बदमाश अगर संक्रमित निकला तो हमलोग भी बीमार पड़ जाएंगे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस से कई पुलिस कर्मी संक्रमित हो चुके हैं। (एजेंसी)
[metaslider id="184930"












