Home » पांच बच्चों को छोड़ विवाहिता प्रेमी संग फरार…पति ने मांगी प्रशासन से मदद
Breaking क्रांइम देश

पांच बच्चों को छोड़ विवाहिता प्रेमी संग फरार…पति ने मांगी प्रशासन से मदद

मथुरा। पांच बच्चों और पति को छोड़ एक विवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गई। पति ने हताश होकर प्रशासन से अपनी देवी जी को घर वापसी की गुहार लगाई है। मामला जनपद मथुरा के तहसील महावन के समीप सटे गांव हयातपुर का हैं। जिसमें पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए है। एसएसपी मथुरा को लिखे प्रार्थना पत्र में जगदीश ने कहा है कि उसकी शादी फरवरी 2005 में हिंदू रीति रिवाज के तहत आगरा थाना क्षेत्र सिकंदरा शास्त्रीपुरम में से हुई अब 2020 तक पत्नी कई बार अवैध लोगों के साथ बीच-बीच में घर छोड़कर भाग गई। काफी खोजबीन के बाद छ: छ: महीने और 1 वर्ष बाद घर वापस आ गई लेकिन इस बार डेढ़ साल से अभी तक घर नहीं आई है। प्रार्थी ने कहा कि मेरी पत्नी सलमा हयाक शालू उम्र 35 वर्ष के अन्य लोगों के साथ नाजायज संबंध है और इसी बीच मेरे साथ रहकर 5 बच्चों को जन्म दिया। जगदीश का कहना है कि पत्नी बहाने बनाकर कुछ जेवरात व कुछ पैसे अपने भाई की शादी के लिए कह कर गई थी। इस बात को आज डेढ़ साल हो गए। पति जगदीश का कहना है कि मेरी सरकार से प्रार्थना है कि शासन-प्रशासन मेरी पत्नी को मुझे सुपुर्द करा दे और मेरा जीवन सकुशल बीते। (एजेंसी)

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement