Home » महिलाओं से अभद्रता और छोटे भाई की पत्नी पर बुरी नजर रखना बना मौत का कारण…, जानें क्या है मामला…
क्रांइम दिल्ली देश राज्यों से

महिलाओं से अभद्रता और छोटे भाई की पत्नी पर बुरी नजर रखना बना मौत का कारण…, जानें क्या है मामला…

ग्रेटर नोएडा। पत्नी पर बुरी नजर रखने वाले बड़े भाई की छोटे भाई ने हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक का परिवार की महिलाओं से अभद्रता और छोटे भाई की पत्नी पर बुरी नजर रखना उसके मौत का कारण बना। पुलिस ने बताया कि बिसरख गांव में किराये पर रहने वाले दयानंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गुरुवार को उनके भाई भीष्म का शव गांव के शिव मंदिर के पास खाली जगह पर पड़ा मिला था। शव जानवरों ने नोंच लिया था। भीष्म चार भाई थे, छोटे भाई की तीन साल पहले गढ़ क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि भीष्म का विवाह भी नहीं हुआ था। वह 2009 से यहां रह रहा था। उनका चौथा भाई दीपक भी गांव में पत्नी के साथ रह रहा था, जबकि दयानंद छोटे भाई की हत्या के बाद यहां आया था। उनका पैतृक गांव मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र का गांव भदौली है। पुलिस ने शक के आधार पर भीष्म के छोटे भाई दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि भाई भीष्म नशे में घर की महिलाओं से अभद्रता करता था, इसलिए ही उसकी हत्या का प्लान बनाया गया था। घटना वाले दिन उसे प्लॉट पर ले जाकर पहले उसे शराब पिलाई और फिर गला दबाकर और चाकू से हमला कर हत्या कर दी। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement