Home » खास खबर : कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण होने पर आकर दे सकते हैं सैंपल, इन जगहों पर निशुल्क शिविर…
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से हेल्थ

खास खबर : कोरोना संक्रमण जैसे लक्षण होने पर आकर दे सकते हैं सैंपल, इन जगहों पर निशुल्क शिविर…

रायपुर। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजधानी रायपुर के पांच वार्डों में कोरोना वायरस की जांच के लिए शिविर लगाया जा रहा है। बुखार, सर्दी, खांसी, सांस लेने में दिक्कत तथा स्वाद और सुनने की क्षमता में कमी महसूस होने पर ऐसे लोग इन शिविरों में आकर सैंपल दे सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 29 जुलाई को सवेरे साढ़े 11 बजे से पुरानी बस्ती, वार्ड क्रमांक-44 में कोरोना जांच के लिए शिविर लगाया जाएगा। यहां लिली चौक के पास सरस्वती स्कूल में सैंपल कलेक्शन किया जाएगा। 29 जुलाई को ही दोपहर दो बजे से खपराभट्टी, काली माता वार्ड, वार्ड क्रमांक-11 में कोरोना वायरस की जांच की जाएगी। यहां सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए मौजूद रहेगी। 30 जुलाई को सवेरे 11 बजे त्रिमूर्ति नगर, वीरांगना अंवति बाई वार्ड, वार्ड क्रमांक-6 के इंदिरा आवास में कोरोना की जांच के लिए शिविर आयोजित है। यहां सामुदायिक भवन में जांच की जाएगी। इसी दिन दोपहर तीन बजे से देवेन्द्र नगर, सेक्टर-1, शहीद हेमू कालाणी वार्ड, वार्ड क्रमांक-28 में भी सामुदायिक भवन में कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे। 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे से अमलीडीह में कोविड-19 के संभावित मरीजों के सैंपल लिए जाएंगे। यहां पानी टंकी के पास जोन-10 के कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल कलेक्शन के लिए मौजूद रहेगी। स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम एवं जांच दल में शामिल अधिकारियों को लोगों की व्यक्तिगत जानकारी और लक्षणों से संबंधित फॉर्म को पहले से ही भरवाकर रखने के निर्देश दिए हैं, जिससे कि लैब तकनीशियनों के आने के बाद जल्दी से ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा सकें।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement