राजिम : जिला पंचायत क्षेत्र क्र.5 की लोकप्रिय सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी साहू निरन्तर अपने निर्वाचन क्षेत्र में दौरे कर लोगों की सुख -दुःख में सहभागिता निभाते रहते हैं। इस क्रम में पांडुका से नजदीक ग्राम पंचायत कुटेना पहुंचे जहां ग्रामीणजनों बताया कि दस साल पहले ग्राम कुटेना मे सडक चौड़ीकरण में काशी राम सोनवानी की खेत 12 डिस्मिल सड़क पर निकला था ।उस समय रोड निर्माण लोकनिर्माण विभाग ने रोड बनाया था ।अब प्रधानमंत्री सडक योजना के अंर्तगत ए. डी. बी. प्रोजेक्ट से सडक बन रही है ।लेकिन छुरा तहसीदार के द्वारा सही समय पर कार्यवाही कर भुगतान नहीं किया गया। गांव वालो ने भी भूमि सुधार के लिए आवेदन दिए थे उनका काम नहीं हुआ हैं। गांव के जैतखब के पास बिजली खंभे के कारण ग्रामीणजनो को धर्मिक कार्यक्रमों के समय परेशानी होती है। ग्रामीणों के सभी समस्याओं को ध्यान से सुनने के बाद श्रीमती साहू ने यथाशीघ्र समस्याओं का हल उच्च अधिकारियों से बात कर हल निकालने का आश्वासन दिया।

इस अवसर श्रीमती साहू ने छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि किसानों की धान खरीदी अब 1नवंबर से बढ़ी हुई दरों पर होगी।किसानों को 17 अक्टूबर से राजीवगांधी न्याय योजना की क़िस्त दी जावेगी, जिससे किसानों का त्योहार बहुत बढ़िया से मनेगा । जब छत्तीसगढ़ में यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनी है तब से छतीसगढिया अश्मिता की झलक देखने को मिल रही हैं। नरवा, गरवा, घुरवा,बाड़ी के तहत अनके जनकल्याणकारी योजना गांव में चल रही हैं।गोबर खरीदी,गौ मूत्र खरीदी से गौ पालको की आमदनी में बढ़ोतरी हुई है। किसानों को राजीवगांधी न्याय योजना, मजदूरों के लिए न्याय योजना, छात्र छत्राओं के प्रतियोगिता परीक्षा में छूट, अधिकारी कर्मचारीयो को भत्ते छत्तीसगढ़ सरकार दे रही हैं। रामगमन पथ निर्माण कर छत्तीसगढ़ के प्रमुख धर्मिक स्थलों को उनकी वैभव को प्रतिष्ठ कर रही हैं। तीजा -पोरा तिहार के साथ ही छतीसगढिया ओलंपिक खेलों के माध्यम से नयी पीढ़ी को प्राचीन समय के ग्रामीण खेलों से रूबरू करा रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार गड़बो नवा छत्तीसगढ़ के अनुरूप कार्य कर रही हैं













