Home » राम जन्मभूमि मंदिर के लिए भूमि-पूजन पर कोरोना का साया…!, पुजारी समेत 16 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव…मचा हड़कंप
Breaking देश राज्यों से

राम जन्मभूमि मंदिर के लिए भूमि-पूजन पर कोरोना का साया…!, पुजारी समेत 16 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव…मचा हड़कंप

लखनऊ। अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के पुजारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा वहां सुरक्षा में लगे 16 पुलिस वालों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अयोध्या के प्रशासन हड़कंप मच गया। बता दें कि 5 अगस्त को राम जन्मभूमि मंदिर के लिए भूमि-पूजन किया जाना है। ऐसे में मंदिर के पुजारी समेत सुरक्षा में पुलिस कर्मियों के पॉजिटिव होने से खलबली मच गई है। जानकारी के अनुसार पॉजिटिव पाए गए पुजारी प्रदीप दास जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के शिष्य हैं। पुजारी प्रदीप दास भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। वहीं अब उनके संपर्क में आने वाले अन्य पुजारियों की सैंपल लिए जा रहे हैं। बता दें कि इस समय मंदिर में 4 पुजारी हैं। जिनमें मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के बाद प्रदीप दास ही हैं। उल्लेखनीय है कि अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे। जिसके बाद मंदिर की नींव रख दी जाएगी। पूजन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मंदिर निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। (एजेंसी)

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement