मिथुन और कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह को माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में बुध का संबंध व्यक्ति की बुद्धि से माना गया है. बुध व्यक्ति को विद्वान बनाता है और व्यापार, कम्युनिकेशन, वाणिज्य का कारक माना जाता है. वाणी का संबंध भी बुध से ही है. बुध शुभ होने पर व्यक्ति शिक्षा लेखन आदि के कार्यों से लाभ प्राप्त करता है. बुध मिथुन राशि से कर्क राशि में 2 अगस्त को प्रात: 3 बजकर 41 मिनट प्रवेश करेंगे और 17 अगस्त तक रहेंगे. बुध का यह परिवर्तन सभी 12 राशियों पर अपना प्रभाव डाल रहा है.
मेष राशिफल : बुध को गोचर कर्क राशि में मेष राशि वालों के लिए शुभ फलदायी साबित होगा. अधूरे कार्य पूर्ण होंगे. लेकिन वाणी दोष को दूर करना होगा. जो व्यक्ति जॉब बदलने की सोच रहे हैं उनके लिए यह समय अच्छा है. धन की स्थिति ठीक रहेगी.
वृष राशिफल : बुध का यह गोचर शत्रुओं को पराजित करेगा. पराक्रम में वृद्धि करेगा. मित्रों से भी लाभ प्राप्त होगा. कोई नया कार्य आरंभ कर सकते हैं. इससे लाभ प्राप्त होगा. धन का आगमन होगा. परिवार में हर्ष का माहौल बनेगा.
मिथुन राशिफल : कर्क राशि में बुध के आने से मानसिक तनाव में वृद्धि हो सकती है. अज्ञात भय से परेशान रहेंगे. धन के मामले में सावधानी बरतें. भविष्य को लेकर चिंता रहेगी. सेहत पर ध्यान दें. नौकरी और व्यापार में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.
कर्क राशिफल : बुध का प्रवेश आपकी राशि में हो रहा है. बुध के आने से पेट संबंधी कोई दिक्कत हो सकती है. इसलिए सेहत के मामले में सर्तकता बरतें. धन का आगमन होगा लेकिन खर्चों पर भी नियंत्रण रखना होगा. संतान की शिक्षा को लेकर चिंता रहेगी.
सिंह राशिफल : क्रोध और वाणी दोष के कारण बने हुए कार्य भी बिगड़ सकते हैं. बुध का राशि परिवर्तन आपके लिए लाभकारी है लेकिन कुछ बातों पर ध्यान रखना होगा. विदेश से लाभ प्राप्त होगा. यात्रा करनी पड़ सकती हैं. संगत ठीक रखनी होगी.
कन्या राशिफल : बुध का राशि परिवर्तन कन्या राशि वालों के लिए लाभ की स्थिति बना रहा है. जॉब और बिजनेस से जुड़े लोगों को लाभ होगा. मान सम्मान में वृद्धि होगी और धन आगमन के रास्ते खुलेंगे. टेली कम्युनिकेशन से जुड़े कार्यो में भी लाभ होगा.
तुला राशिफल : बुध का राशि परिवर्तन आपके लिए कुछ परेशानियां लेकर आ सकता है. नजदीकी संबंधों में मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. लेनदेन को लेकर भी विवाद हो सकता है. जॉब से जुड़े लोगों को नए अवसर प्रदान हो सकते हैं.
वृश्चिक राशिफल : बुध का गोचर वृश्चिक राशि वालों के लिए कई मामलों में बहुत ही शुभ रहने वाला है. धर्म कर्म के कामों में रूचि पैदा होगा. घर में कोई आयोजन हो सकता है. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा. किसी पुराने रोग से मुक्ति मिल सकती है.
धनु राशिफल : बुध धनु राशि वालों को मिलाजुला परिणाम प्रदान करेगा. आपके द्वारा अच्छे कार्यों का फल अच्छा प्राप्त होगा. जरूरतमंदों की मदद करें. अपनी सेहत को लेकर सजग रहें. हर कार्य को समय पर पूरा करें, धन लाभ होगा.
मकर राशिफल : बुध का राशि परिवर्तन मकर राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा. जॉब में भी लाभ होगा और धन लाभ की स्थिति बनेगी. व्यापार से जुड़े लोगों को इस समय सर्तक रहने की जरूरत है. जल्दबाजी में कोई भी नया कदम न उठाएं.
कुंभ राशिफल : बुध का कर्क राशि में गोचर कुंभ राशि के लिए अच्छा रहेगा. इस दौरान आपके आय के श्रोत बढ़ेगें. धन का आगमन होगा. कोई पुरानी चोट के कारण परेशानी हो सकती है, अस्पताल के भी चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. निवेश के मामले में सोच समझकर निर्णय लें. जॉब बदलने की योजना है तो इस समय आपकी मनोकामनाए पूर्ण होगी.
मीन राशिफल : बुध का गोचर मीन राशि के लोगों के लिए नये अवसर और चुनौती दोनों ही लेकर आ रहा है. अवसरों का लाभ तभी मिलेगा जब अनुशासन और परिश्रम से कार्य करेंगे. नए लोगों से मिलना जुलना होगा. नए संबंधों से लाभ होगा. यात्राओं का भी योग बन रहा है. धन का आगमन होगा. (एजेंसी)
What's Hot
[metaslider id="184930"
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












