Home » सबसे बड़ी खबर : इंसानों से कुत्तों में पहुंचा कोरोना वायरस…, न्यूयॉर्क में हुई पहली मौत
Breaking दिल्ली देश राज्यों से विदेश

सबसे बड़ी खबर : इंसानों से कुत्तों में पहुंचा कोरोना वायरस…, न्यूयॉर्क में हुई पहली मौत

नई दिल्ली। न्यूयॉर्क में कोरोनो वायरस से संक्रमित होने वाले पहले बडी नाम के एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते की मौत हो गई है। अप्रैल के मध्य में अपने सातवें जन्मदिन से ठीक पहले बडी को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। छह सप्ताह बाद वह कोविड-19 पॉजिटिव होने वाला अमेरिका का पहला कुत्ता बन गया। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, बडी का इलाज कर रहे दो पशु चिकित्सकों द्वारा प्रदान किए गए मेडिकल रिकॉर्ड में बताया गया कि एक प्रकार का कैंसर लिम्फोमा उसकी मौत से पहले पाया गया। हालांकि बडी की देखरेख कर रहे परिवार ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि क्या कैंसर ने उसे कोरोनो वायरस से संक्रमित करने के लिए अधिक कमजोर बना दिया या फिर वायरस ने ही उसे बीमार बना दिया। दुनियाभर के हजारों परिवारों की तरह बडी का परिवार कोरोनो वायरस के प्रभाव से जूझ रहा है। अमेरिका में 25 से अधिक पालतू जानवरों ने वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। दुनिया भर में कोरोनावायरस के फैलने के तुरंत बाद हांगकांग में पालतू बिल्लियों, न्यूयॉर्क शहर के चिडय़िाघर में बाघों और नीदरलैंड्स के खेतों में मिंक के रूप में सकारात्मक मामलों के बारे में रिपोर्टें सामने आई हैं। शोधकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कौन सी प्रजातियां कोविड-19 को अनुबंधित कर सकती हैं और क्या वे इसे मनुष्यों को दे सकती हैं। मोटे तौर पर एक दर्जन जानवर वायरस की चपेट में आए हैं। चिडय़िाघर में कुछ कुत्तों और बिल्लियों, शेरों और बाघों और खेती की हुई मिंक सहित कई प्रजातियां, निश्चित रूप से मनुष्यों के रोग से अनुबंधित हैं, जिसका अर्थ है कि संबंधित कैंड, फेलिड्स और मस्टलिड्स-पशु समूह जिसमें मिंक, वीज़ल, बैजर्स, मार्टेंस और वूल्वरिन शामिल हैं, वायरस के लिए भी अतिसंवेदनशील हो सकते हैं। हालांकि यह परीक्षण किया जाना बाकी है। (एजेंसी)

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement