Home » छोटे राज्यों के फिल्मकारों ने बनाई बड़ी फिल्म, ‘माई क्लाईंट्स वाइफ’ 31 जुलाई से देखें शेमारू में
मनोरंजन

छोटे राज्यों के फिल्मकारों ने बनाई बड़ी फिल्म, ‘माई क्लाईंट्स वाइफ’ 31 जुलाई से देखें शेमारू में

31 जुलाई को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली फिल्म माय क्लाइंटस वाइफ को छत्तीसगढ़ के निर्माताओं और उत्तराखंड के निर्देशक ने बनाई है। उत्तराखंड के प्रभाकर पंत द्वारा निर्देशित तीन शॉर्ट-फिल्मों को यू टयूब पर तकरीबन 20 करोड़ लोग देख चुके हैं। बड़ी फिल्मों के सैट पर दूसरों को चाय-पानी पिलाने वाले स्पॉट बॉय से अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले प्रभाकर ‘मीना भास्कर’ पंत की पहली फीचर फिल्म ‘माई क्लाईंट्स वाइफ’ 31 जुलाई, 2020 को रिलीज हो रही है। सिनेमा के प्रति दीवानगी, कहानी लिखने का हुनर और फिल्मों के सैट पर स्पॉट बॉय के तौर पर फिल्म निर्माण से जुड़े तमाम कामों को नजदीक से देखते-समझते हुए प्रभाकर आगे बढ़ते गए और करीब छह साल पहले उन्होंने अपनी पहली शॉर्ट-फिल्म ‘लंच विद् माई फ्रैंड्स वाइफ’ बनाई और उसे यू-ट्यूब पर डाल दिया। यह फिल्म इतनी ज़्यादा पसंद की गई कि इसे अब तक 14 लोग देख चुके हैं। इसके बाद प्रभाकर ने ‘दैट संडे’ बनाई जिसे पिछले पांच साल में तकरीबन 5 करोड़ लोग देख चुके हैं। अब प्रभाकर बतौर निर्देशक अपनी पहली हिंदी फीचर फिल्म ‘माई क्लाईंट्स वाइफ’ लेकर आ रहे हैं। यह एक जबर्दस्त सस्पैंस थ्रिलर फिल्म है और निर्देशक का दावा है कि इसे देखते हुए नजरें स्क्रीन से नहीं हटेंगी और जब अंत में राज खुलेगा तो आप चौंक जाएंगे।

My Client's Wife | Official Trailer | Releasing on 31st July

#OfficialTrailerRelease Do two wrongs make a right? Watch the tale of a mysterious wife and husband, with a lawyer caught in the midst of it all. #MyClientsWife starring #AbhimanyuSingh #AnjaliPatil & Sharib Hashmi directed by @prabhakar.pant.1 releasing directly to your homes on 31st July only on #ShemarooMeBoxOfficeBookings open now on both #ShemarooMe app and BookMyShowDownload now: https://shemaroome.app.link/UKpwDJHj3W#TheatreKaMazzaGharPe

Posted by ShemarooMe on Friday, 24 July 2020

Advertisement

Advertisement