
छ. ग. कृषि महाविद्यालय धनोरा ( रिसाली) में अंतिम वर्ष के छात्र- छात्राओं द्रारा रावें प्रोग्राम के अंतर्गत कृषि प्रसार विषय में शा.प्राथमिक शाला कोकड़ी में वृहत स्वच्छता अभियान 2.0 चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया । स्वच्छता अभियान में शा. प्राथमिक शाला के हेड मास्टर संदीप कुमार यादव और शिक्षिका शशि लता चतुर्वेदी और सविता प्रसाद ने स्वच्छता अभियान में उपस्थिति दी एवं कॉलेज के रावे कोऑर्डिनेटर मिस्टर विवेक पांडे सर भी उपस्थित थे । इस स्वच्छताअभियान में छात्र- अमित कुमार , रेशम साहू, योगेन्द्र प्रताप सिंह,यशवंत , दिनेश,चंद्रशेखर साहू,रविकांत, उमेश(आई ए एस) ,हिमांशु, तथा छात्राएँ सीमा, काजल साहसी ,प्रीति उपस्थित थी ।