Home » देवादा और पाटन में एक दिवसीय मेमोरी पावर योग शिविर
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

देवादा और पाटन में एक दिवसीय मेमोरी पावर योग शिविर

हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राम देवादा और पाटन में एकदिवसीय मेमोरी पावर योग शिविर का आयोजन हुआ जिसमें भव्य तरीके से सभी बच्चों को उत्साहित करने और उनकी मेमोरी पावर को स्ट्रांग करने के लिए सभी प्रकार के आसन प्राणायाम और हेल्थ से रिलेटेड शारीरिक और मानसिक रुप से स्वस्थ रहने के लिए क्या अभ्यास करना चाहिए यह सारी बातें योग शिक्षक वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर टिकेश्वर पटेल एवं धीरेंद्र कुमार वर्मा योग खिलाडी ने बहुत ही अच्छे तरीके से योगाभ्यास कराए वहां के प्रिंसपल और समस्त स्टाफ मिलकर एक साथ योग अभ्यास किए और योग का आनंद उठाएं साथ ही आज के जीवन में हम कैसे योग के माध्यम से कैसे अपनी जीवन को खुश रख सकते हैं और इस योग की क्षेत्र में कैसे हम अपनी स्कोप बन सकते हैं यह सारी बातें हमारे प्रदेश की जाने-माने योग शिक्षको द्वारा जानकारी दिए और सभी बच्चे की हर एक समय हर एक पल पूरी हर्षोल्लास के साथ में आसन प्राणायाम का कैसे लाभ उठाएं, आज की जीवन में इस भीड़ भरी दुनिया में और और हम योग को अपनी जीवन में ला के किस तरह सभी लोगो को शारीरिक और मानसिक रूप से तनाव मुक्त रहकर अपनी भविष्य की तैयारी करे इन सब के बारे में जानकारी दिए ।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement