बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कार्यकारिणी गठन का कार्य युद्धस्तर पर, महासभा के राष्ट्रीय सचिव आईएएस गोपाल वर्मा एवं जगन्नाथ वर्मा ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं
रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सचिव आईएएस गोपाल वर्मा एवं जगन्नाथ वर्मा ने महासभा के बलौदाबाजार-भाटापारा जिलाध्यक्ष इंद्रदेव वर्मा एवं जिला महासचिव लक्ष्मण कुमार वर्मा सहित समस्त जिला कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। जिला में महासभा के विस्तार एवं कार्यकारिणी गठन में जिलाध्यक्ष इंद्रदेव वर्मा एवं जिला महासचिव लक्ष्मण कुमार वर्मा सक्रिय भूमिका निभा रहे है। आपको बता दें कि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत वर्मा एवं प्रदेश महासचिव चंद्रभूषण वर्मा के मार्गदर्शन में बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कार्यकारिणी गठन का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। महासभा के जिला अध्यक्ष एवं जिला महासचिव के इन कार्यों के लिए महासभा के राष्ट्रीय नेतृत्व से शाबाशी मिलना पूरे जिले को गौरवान्वित करने वाला है। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के युवा संगठन के बलौदाबाजार-भाटापारा जिला अध्यक्ष इंद्रदेव वर्मा एवं महासचिव लक्ष्मण कुमार वर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय सचिव आईएएस गोपाल वर्मा एवं जगन्नाथ वर्मा ने कहा है कि आपके इन कार्यों से समाज को गति मिलेगी और आप जैसे ईमानदार एवं कर्मठ साथियों के सहयोग से संगठन मजबूत होगा। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा युवा संगठन के बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कार्यकारिणी को बधाई देने वालों में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत वर्मा, प्रदेश महासचिव चंद्रभूषण वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा, राष्ट्रीय सचिव गोपाल वर्मा, राष्ट्रीय सचिव जगन्नाथ वर्मा, भूपेन्द्र वर्मा, अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रिका चंद्राकर, प्रदेश महासचिव सरिता वर्मा, गीता वर्मा, भारती वर्मा, मृत्युंजय वर्मा, मुकेश टिकरिहा, जयवर्धन वर्मा, ललित चंद्राकर, नरसिंग चंद्राकर आदि शामिल है।