Home » मानवता की भलाई के लिए किया देहदान, साहू परिवार ने पेश की अनुकरणीय मिसाल..
एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश

मानवता की भलाई के लिए किया देहदान, साहू परिवार ने पेश की अनुकरणीय मिसाल..

भिलाई । मानवता की भलाई के लिए देहदान की अनुकरणीय मिसाल कायम करने वालों में वैशालीनगर के साहू दंपत्ति का नाम भी शामिल हो गया है। गोल मार्केट के समीप निवास करने वाले वेटरनरी डॉक्टर हीरा लाल साहू और उनकी पत्नी सन्मति साहू निवास में प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी की काउंसलिंग के माध्यम से जारी देहदान की वसीयत के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नेहरू नगर के कबीर आश्रम के आध्यात्मिक एवं सेवा कार्यों के प्रति समर्पित साहू दंपति ने एम्स रायपुर के नाम लिखी वसीयत में  मरणोपरांत अपना मृत शरीर अध्ययन के लिए दान करने का संकल्प लिया। इस दौरान उनके पुत्र पिंकेश और बहु भूमिका साहू ने भी काउंसलिंग में शामिल होकर कितना भावनात्मक सहयोग प्रदान किया। देहदान की इस नेक पहल में पवन केसवानी के अलावा प्रनाम के स्वयंसेवक संजीत सोनी एवं राजेश वरंदानी की भी विशेष सहभागिता रही।

Advertisement

Advertisement