Home » सामाजिक समरसता का भाव छत्तीसगढ़ में बने तथा खाप पंचायत की स्थापना हो यही और यही हमारा मूल उद्देश्य-रमेश यदु
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

सामाजिक समरसता का भाव छत्तीसगढ़ में बने तथा खाप पंचायत की स्थापना हो यही और यही हमारा मूल उद्देश्य-रमेश यदु

नारी शक्ति एवं युवा शक्ति के बगैर समाज अधूरा है इसलिए हमें इन्हें जगाना होगा तथा नशा मुक्त समाज की स्थापनाकी परिकल्पना की परिकल्पना करनी होगी-धनमती यादव

सूरजपुर- छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ की संभागीय बैठक रजवार समाज धर्मशाला रिंग रोड नमदगिरी सूरजपुर में संपन्न हुआ, जिसमें अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाले सभी जाति के समाज प्रमुखों की उपस्थिति में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान रमेश यदु के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, इस बैठक में सभी समाज के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी उदबोधन में सभी को एक दूसरे के साथ आपसी भाईचारा तथा आपसी सहयोग के साथ चल कर काम करने पर जोर दिए, बैठक में प्रदेश महिला अध्यक्ष धनमती यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे बैठक में संगठन की मजबूती के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर विस्तार किए जाने हेतु जोर दिया गया ,बैठक में प्रमुख रूप से संजय यादव, विजय सिंह मरपच्ची रामजीत पनिका, नवीन जयसवाल, बृजमोहन गोड,रामविलास साहू, रामनिवास साहू, जोखन साहू, मदन जयसवाल, निखिल विश्वकर्मा, तोशित कुशवाहा, छतर लाल सांवरे, मोतीलाल पैकरा, रामकुमार बंछोर, जुनास एक्का, राम लखन कुर्रे, जीतराम राजवाड़े, सहदेव राजवाड़े, राम लखन सिंह, मुकेश राजवाड़े, महेश पैकरा देवनारायण चेरवा, ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, देवमुनिया साहू, ओमप्रकाश रजवाड़े,ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, जिला सचिव मनीष दीपक साहू तथा और कई समाज के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थिति रहे, तथा उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन तोयात्मा राजवाड़े एवं आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष अरुण राजवाड़े जी के द्वारा किया गया ।

Advertisement

Advertisement