नई दिल्ली। देश-दुनिया में एक बार फिर कोरोना एक बार फिर कहर बरपा रहा है। एक बार फिर चीन में कोरोना का नया वैरिएंट मिलने से हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि ये वैरिएंट काफी खतरनाक है। ऐसे में लोगों के मन में अब एक बार फिर इस नए वैरिएंट का डर बैठ गया है। हाल ही में भारत में भी इस नए वैरिएंट के 5 मामले सामने आए हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद से लोगों में कोरोना की तीसरी लहर आने का डर सताने लगा है। कोरोना के नए वैरिएंट बीएफ.7 ने चीन के बहुत तबाही मचाई है। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना का नया वैरिएंट चीन में भीषण तबाही मचा रहा है। चीन में कोरोना के नए वैरिएंट के कई मामले सामने आए हैं। चीन में कोरोना के मामले खतरनाक रफ्तार से बढ़ रहे हैं। चीन में बढ़ते कोरोना मामलों ने भारत को भी चिंता में डाल दिया है। दरअसल, भारत की चिंता नए वैरिएंट बीएफ.7 को लेकर भी है जिसने चीन में कोरोना को विस्फोटक रूप दिया है। कोरोना के इस नए वैरिएंट के भारत में पांच मामले सामने आ गए हैं। इन मामलों में से तीन मामले गुजरात के हैं, जबकि दो मामले ओडिशा से सामने आए हैं। ऐसे में लोगों के मन में इस नए वैरिएंट को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। लोग इस नए वैरिएंट से डरने लगे हैं। माना जा रहा है कि ये वैरिएंट पुराने वैरिएंट्स से ज्यादा खतरनाक है। ऐसे में क्या भारत को भी इस वैरिएंट से डरने की जरूरत है? क्या चीन की तरह भारत में भी कोरोना की नई लहर आने वाली है? क्या भारत में फिर लॉकडाउन की स्थिति आ सकती है? जनता के मन में इस तरह के कई सवाल उठने लगे हैं।
अगले साल भारत में भी लगेगा लॉकडाउन ?
कोरोना के नए वैरिएंट ने चीन में भीषण तबाही मचाई है। भारत में बीते दो लहर को देखने के बाद अब एक बार फिर कोरोना की तीसरी लहर के बारे में सोच के भी डर लगने लगता हैं। खासतौर पर तब, जब कोई म्यूटेशन ऐसा हो जाए कि वायरस का स्वरूप ले ले। जैसे जब देश में पहली बार डेल्टा वैरिएंट आया था, लेकिन अभी हम देख रहे हैं कि सिर्फ ओमिक्रॉन के ही सबवैरिएंट सामने आ रहे हैं जिसके खिलाफ भारत के लोगों की बढिय़ा इम्युनिटी है। ऐसे में अभी वो स्थिति नहीं लगती कि लॉकडाउन लगाया जाएगा।
आदेश जारी, यहां देखें नया समय
भारत में मामले फिलहाल नियंत्रण में हैं। इसे देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि भारत में फिलहाल किसी तरह की पाबंदियां लगाने की कोई खास जरुरत नहीं हैं। ऐसे में भारत में अभी लॉकडाउन लगाने की आवश्यकता नहीं हैं। इसके अलावा विदेश जाने पर भी रोक लगा देना या दूसरी पाबंदियों की भी जरूरत नहीं है। फिलहाल सिर्फ कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन करना जरूरी है। अगर कोई दूसरे देश से आ रहा है और उसे खासी-जुखाम है तो एक बार कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें।
कोरोना का नया वैरिएंट ने चीन में मचाई तबाही, भारत में भी मिले 5 मामले
[metaslider id="184930"
Previous Articleगौठानों से मिली महिलाओं को एक नई पहचान
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












