Home » चीन से आने-जाने वाली फ्लाइट बंद करने पर अभी कोई फैसला नहीं, विपक्ष की मांग पर सरकार का जवाब
Breaking देश राज्यों से

चीन से आने-जाने वाली फ्लाइट बंद करने पर अभी कोई फैसला नहीं, विपक्ष की मांग पर सरकार का जवाब

file foto

हाल के दिनों में चीन सहित कई अन्य देशों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। चीन में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। साल 2019 के अंत में चीन में ही कोरोना का पहला मामला दर्ज किया गया था। तीन साल बाद भी चीन में हालात काबू में नहीं हैं। ऐसे में भारत सरकार भी सतर्क नजर आ रही है। वहीं, विपक्षी दल मांग कर रहे हैं कि चीन से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तुरंत बंद कर दिया जाए। विपक्ष की मांग मांग के बीच, सरकारी सूत्रों ने कहा कि चीन से आने-जाने वाली उड़ानों पर पाबंदी लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, “हमारे यहां चीन से भारत या भारत से चीन के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है। लेकिन अभी तक, चीन के रास्ते भारत आने वाली कनेक्टिंग फ्लाइट को रोकने के लिए ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। अगर इस संबंध में अंतिम निर्णय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लिया जाता है तो नागरिक उड्डयन मंत्रालय आदेश का पालन करेगा।

Advertisement

Advertisement