तीन ट्रैक्टर, तीन टिप्पर और एक हाईवा जब्त
जगदलपुर. कलेक्टर श्री चंदन कुमार द्वारा दिए गए गौण खनिजों के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन ट्रैक्टर, तीन टिप्पर और एक हाईवा को जब्त करते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया। खनिज विभाग के उप संचालक श्री एसएस नाग ने बताया कि यह कार्यवाही पुराना पुल जगदलपुर, बंडाजी, भानपुरी और कोड़ेनार में रेत, चूनापत्थर का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। पकड़े गए सभी वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया है। कार्यवाही जिला खनिज जांच दल के खनि निरिक्षक मिदुल गुहा, खनि सिपाही डिकेश्वर खरे द्वारा किया गया।
Previous Articleएथनिक रिसॉर्ट शुरू होने से मैनपाट में होम स्टे को मिलेगा बढ़ावा
Related Posts
Add A Comment