छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए है। जो वाकई में राहत की सांस लेने वाली खबर है। स्वास्थ्य विभाग ने सोशल मीडिया में पोस्ट करके बताया ‘कोई भी नए कोविड पॉजिटिव मरीज़ की आज पहचान नहीं हुई एवं 01 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुआÓ। यह वायरस, खांसी, छींक, श्वास और छूने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इस वायरस से बचाव के लिए मास्क का इस्तेमाल करें। लोगों से हाथ न मिलाएं और गले भी न मिलें। 5 फीट की दूरी से बात करें। अपने आसपास और घर की सफाई रखें। कपड़ों को अच्छी तरह से धोएं और कम से कम दो घंटे धूप में सुखाएं।
[metaslider id="184930"












