पाटन। जामगांव(एम) स्थित अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकान बंद कराने भाजपाई धरने पर बैठे हुए है। धरने में दुर्ग सांसद विजय बघेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। गौरतलब हो कि कोरोना वायरस के कारण दुर्ग जिले में 6 अगस्त तक लॉकडाउन है जिसके कारण सभी आवयश्क सेवा बंद की गई है। लेकिन जामगांव (एम) स्थित शराब दुकान को बंद नही किया गया है। जिसके कारण रायपुर, भिलाई अलावा ग्रामीण क्षेत्र शराब प्रेमी जामगांव (एम) पहुंच रहे है। भाजपाइयों द्वारा 24 जुलाई को उक्त शराब दुकान को बंद कराने भाजपाइयों द्वारा सांकेतिक धरना दिया गया था। भाजपाई धरने से पहले सांसद विजय बघेल के नेतृत्व में रैली के साथ पहुंचे। पुलिस द्वारा आंदोलनकारियों को शनिदेव मंदिर के पास रोकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस द्वारा लगाए रस्सी को फांदकर अंग्रेजी शराब दुकान के पास पहुंचे। इस दौरान कई लोगो ने मौके का फायदा उठाकर शराब लूटने का प्रयास भी किया। जिस पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। कुछ देर बाद दोनों शराब दुकानों को बंद कर दिया गया। उसके बाद भी भाजपाई धरने पर बैठे रहे।

सांसद विजय बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार हरियाली के लिये पेड़ लगा रही है लेकिन जामगांव कि इस मैदान में हरियाली की जगह प्लास्टिक की घास उगी है ऐसा लग रहा है। लॉक डाउन में रायपुर, दुर्ग, भिलाई की शराब दुकानें है जिसके कारण यहाँ की भीड़ बढ़ गई है। लॉक डाऊन में सभी आवश्यक सेवा की दुकानों का एक निश्चित समय निर्धारित की गई लेकिन शराब दुकान के लिये सुबह 9 से रात 9 बजे तक का समय ये राज्य सरकार की कैसी लॉकडाउन है। मुख्यमंत्री के क्षेत्र होने के बाद भी जिला के कोई जिम्मेदार अधिकारी 4 घंटे बाद भी नही पहुंचे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सब संचालन हो रहा है। इस मौके पर पर प्रमुख रूप से खेमलाल साहू, लोकमनी चन्द्राकर, लालेश्वर साहू, जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू, हर्षा चन्द्राकर, राजा पाठक,बसंत चन्द्राकर,पुरुषोत्तम तिवारी, आशीष शर्मा, पोषण वर्मा, कुणाल शर्मा मौजूद रहे।