अमलेशवर (पाटन)। भाई-बहन का आपसी प्रेम और सौहाद्र का पर्व रक्षा बंधन धूमधाम से पूरे भारतवर्ष में मनाया गया। इस दिन बहनों के द्वारा अपने भाइयों के हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर जहां अपने विशेष रक्षा सूत्र कवच के लिए आशीर्वचन मांगते हैं। वहीं भाइयों के द्वारा अपने बहनों को अपना रक्षा सूत्र का वादा करते हुए कुछ उपहार देने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के बाल सदस्य केतन(कुणाल) साहू द्वारा अपनी छोटी बहन पीहू को भी उपहार में बादाम के पौधे स्वच्छ पर्यावरण के लिए भेंट किए। साथ ही कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के बचाव के लिये मास्क व हैंड सैनिटाइजर भेंट किए गए। इसी तरह पर्यावरण मित्र समिति के बहुत ही जुझारू और समर्पित सदस्य कौशल वर्मा देवादा (पाटन) के द्वारा अपनी बहन को बादाम के पौधे व सैनिटाइजर के साथ ही मास्क दिए। छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डाँ अश्वनी साहू व वरिष्ठ सलाहकार ललित बिजौरा ने बताया कि समिति विगत कुछ वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लोगों को अपने बेहतर व उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी बीच-बीच में विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से स्वस्थ्य शिविर लगाने के साथ ही। मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम देते आ रहे।
- होम
- राज्यों से
- देश
- विदेश
- खेल
- व्यापार
- मनोरंजन
- क्रांइम
- ज्योतिष
- हेल्थ
- MP Govt
- संपर्क करें
- Join Us
- फोटो गैलरी
What's Hot
Related Posts
Add A Comment