Home » विजयनगर दीपका में कँवराई धोबी समाज के पदाधिकारियों से सौजन्य भेंट
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

विजयनगर दीपका में कँवराई धोबी समाज के पदाधिकारियों से सौजन्य भेंट

बिलासपुर. राष्ट्रीय रजक महासंघ प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर 2 जनवरी 2023 को जिला कोरबा के प्रवास पर रहे सर्वप्रथम कोरबा बुधवारी बाजार स्थित श्री सुख सागर निर्मलकर पार्षद के कार्यालय में समाज प्रमुखों से रजक महासंघ के बैनर तले समाज को एकता के सूत्र बांधकर समाज के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य करने का प्रस्ताव रखें इस पर सभी ने सर्वसम्मति से समर्थन कर महासंघ को मजबूत करने आश्वासन दिया बैठक में नगर निगम कोरबा के सभापति सुखसागर निर्मलकर राजाराम निर्मलकर के साथ युवा वर्गों की उपस्थिति रहे| इसके पश्चात बालको नगर भद्रा पारा में जिला पदाधिकारी कमलेश निर्मलकर जी के निवास में उनकी माताजी के शोक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित समाज के वरिष्ठ बंधुओं से समाज की एकता और अखंडता बसम्मा सर्वांगीण विकास की दिशा में अपनी बात रखें जिसे सभी ने एकमत से समाज के सर्वांगीण विकास के लिए समर्थन किए|शाम 6:00 दीपिका के विकास नगर में जिला कोरबा के कँवराईधोबी समाज के जिला पदाधिकारियों एवं इकाई पदाधिकारियों की बैठक श्री धनीराम रजक जी के निवास में आयोजित की गई जिसमें रजक महासंघ से जुड़कर समाज को एकता के सूत्र में बांधने की अपील पर समाज के अध्यक्ष डॉक्टर बीआर निर्मलकर ,सचिव श्री से धूरसाय निर्मलकर श्री धनीराम निर्मलकर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर से अपने-अपने फिर का मैं आंतरिक रूप से अपने कार्य को करते हुए सभी संगठनों को महासंघ में जोड़कर समाज को आगे बढ़ाने की बात कही आने वाले दिनों में संत गाडगे जयंती समारोह में रजक महासंघ के समस्त पदाधिकारियों को आमंत्रित करने का आश्वासन निर्णय लिया गया साथ ही जिला स्तर संभाग स्तर प्रदेश स्तर में अपनी सहभागिता प्रदान करने की बात उनके वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा ने कही।इस अवसर पर राष्ट्रीय रजक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर जिला संरक्षक बिलासपुर शिव कुमार निर्मलकर जिला अध्यक्ष कोरबा श्री डॉक्टर बीआर निर्मलकर सचिव श्री टी आर निर्मलकर कोषाध्यक्ष श्री धूरसाय रजक श्री धनीराम कर्ज़ श्री नारायण निर्मलकर श्री बाबूराम श्री पंचराम रजक श्री कुंज राम निर्मलकर संरक्षक श्री रंजीत निर्मलकर इकाई अध्यक्ष रति जा श्री मनीराम रजक उपाध्यक्ष नेहरू नगर दीपका के साथ और क्षेत्र जिला के पदाधिकारी उपस्थित थे|

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement