Home » परिवार के 8 लोगों का चार साल के ऋषभ ने किया अंतिम संस्कार, अब बच्चे की मदद के लिए उठ रहे हाथ
Breaking देश राजस्थान राज्यों से

परिवार के 8 लोगों का चार साल के ऋषभ ने किया अंतिम संस्कार, अब बच्चे की मदद के लिए उठ रहे हाथ

demo pic

एक जनवरी को सीकर में हुए सड़क हादसे में जयपुर के सामोद के एक ही परिवार के 8 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे में सिर्फ एक चार साल का बच्चा बचा है, जिसके माता-पिता और चाचा-चाची सभी का निधन हो गया था. इस मासूम ऋषभ की मदद के लिए हाथ उठे हैं. ऋषभ ने कल अपने नन्हे हाथों से अपने परिवार के 8 लोगों की चिता को मुखाग्रि दी. इस घटना में चार साल का ऋषभ बच गया. अब संकट है कि उसका जीवन कैसे आगे बढ़ेगा. कौन उसकी पढ़ाई कराएगा, पूरा गांव सदमें में हैं. उसके मदद की आस में है. ऐसे में आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां और बीजेपी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सामोद पहुंचकर सड़क दुर्घटना के मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. सतीश पूनियां और रामलाल शर्मा दोनों इस परिवार को अपने एक-एक महीने का वेतन देंगे. साथ ही क्राउड फंडिंग के जरिए भी राशि एकत्रित कर पीडि़त परिजनों को सौंपेंगे. राज्य सरकार से भी सतीश पूनियां ने मृतकों और घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की है. जयपुर के सामोद का रहने वाला यह परिवार न्यू ईयर पर कुलदेवी को शीश नवा सुख समृद्धि और लंबी आयु की कामनाएं कर वापस घर लौट रहे थे. उसी समय बीच रास्ते में ही उनकी मनोकामनाओं का बंधन बिखर गया, जिससे 2 सगे भाइयों का पूरा परिवार खत्म हो गया. हादसे में एक ही गांव के 9 लोग शामिल थे. एक ही परिवार के 8 सदस्यों की अर्थियां एक साथ उठीं और हादसे में बस एक बच्चा बच गया. घर-परिवार और रिश्तेदार तो के साथ-साथ पूरा गांव ही यह दृश्य देख बिलख पड़ा. दरअसल, जयपुर के सामोद के कैलाशचंद और सुवालाल का परिवार 1 जनवरी पर कुलदेवी जीण माता के दर्शन कर अपने नए वाहन से घर लौट रहा था. तभी सीकर में खण्डेला पलसाना सड़क मार्ग पर उनकी गाड़ी ने पहले बाइक को टक्कर मारी और फिर ट्रक में जा घुसी थी.

Advertisement

Advertisement