Home » घटकर्रा में राजिम माता जयंती : साहू समाज की प्रदेश कार्य.अध्यक्ष लक्ष्मी साहू ने आरती कर किया शुभारंभ
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

घटकर्रा में राजिम माता जयंती : साहू समाज की प्रदेश कार्य.अध्यक्ष लक्ष्मी साहू ने आरती कर किया शुभारंभ

राजिम:- प्रदेश साहू समाज कार्य. अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी साहू ने छुरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम घटकर्रा की पावन धरा में आयोजित राजिम माता जयंती पूजा आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने राजिम माता की पूजा-अर्चना की और लोगों को राजिम माता जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने माला पहनाकर और श्रीफल एवं शाल भेंटकर विधायक अमितेश शुक्ला और श्रीमती लक्ष्मी साहू सहित अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया। इसके पूर्व साहू समाज के द्वारा गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसका चौक-चौराहों में भव्य स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमती साहू ने ग्रामीण साहू समाज के तत्वाधान में समाज के वरिष्ठजनों का साल श्रीफल गमछा भेंटकर सम्माननित किया और जरूरतमन्दो गरम कंबल का वितरण किया। श्रीमती लक्ष्मी साहू ने राजिम माता जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राजिम माता ने जिस साहू समाज को अपनी मेहनत और त्याग से संगठित किया,आज हमारा समाज शिक्षा, राजनीति, ब्यापार ,कृषि सहित सभी क्षेत्रों में बेहतर तरीके से काम करके अपना चहुमुंखी विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह साहू समाज के लिए गौरव का विषय है कि राजिम भक्तिन माता हमारे समाज की आराध्य देवी हैं। राजिम नगरी का नाम माता राजिम के नाम से ही पड़ा है। उन्होंने कहा कि साहू समाज एक संगठित और बड़े समाज के रूप में जाना जाता है। उन्होंनेे सामाजिक समरसता की भावना को और अधिक सुदृढ़ बनाने की बात कही। साहू समाज सबको दिशा देने का काम करता है और सभी समाजों को साथ लेकर चलता है।उन्होंने कहा कि साहू समाज ने सेवा कार्य में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है, साहू समाज ने आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन कर राज्य ही नहीं देश में मिशाल कायम की है। उन्होंने सामाजिक बुराई को मिटाने के लिए समाजिक जनों से आगे आने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजिम विधायक एवं पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ला, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाव सिंग साहू, जनपद पंचायत उप अध्यक्ष गौरव मिश्रा,साहू समाज संरक्षक अरुण साहू जनपद पंचायत छूरा वन सभा पति रजनी सतीश चौरे, मंडी समिति अध्यक्ष पोंड भारत साहू, मंडी अध्यक्ष साकरा श्याम लाल,योगिता साहू, गजेंद्र साहू, सरपंच प्रेम ध्रुव, उप सरपंच तामेश्वर साहू, महंद्रे साहू, डोमार साहू, चंद्रहास साहू, राजू निसाद, धीरपाल साहू, रामचरण साहू, खेदू राम साहू, तुकेश्वर साहू, टीकम तारक, मंच संचालन विरेन्द साहू ने किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्तित थे ।

Advertisement

Advertisement