![ग्राम नोनबिर्रा के लिए रवाना मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल](https://dprcg.gov.in/public/uploads/featured_images/1673940953_26b57263257893040eab.jpg)
रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर पुलिस लाईन हेलीपेड से कोरबा जिले के ग्राम नोनबिर्रा के लिए रवाना. मुख्यमंत्री आज कटघोरा विधानसभा के ग्राम नोनबिर्रा और ग्राम रंजना में आम जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे. कटघोरा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे तथा प्रतिनिधि मंडलो से भी मुलाकात करेंगे.