नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लोगों को बुधवार शाम तेज बारिश और आंधी तूफान का सामना करना पड़ा। आंधी से कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए तो लगातार हो रही बारिश से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। महालक्ष्मी रेसकोर्स एरिया से सामने आए वीडियो में बड़े-बड़े पेड़ गाडय़िों और सड़कों पर गिरे नजर आ रहे हैं। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है। जिसके बाद अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई में लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। जिससे जगह-जगह पानी भर गया है। रेल सेवाओं पर असर हुआ है। कई जगहों पर घरों में पानी घुस गया है। मुंबई के निचले इलाकों में पानी भरने से लोग परेशान हैं। कल भारी बारिश की भविष्यवाणी को देखते हुए हालात और खराब हो सकते हैं। मुंबई में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने समीक्षा बैठक की है। महाराष्ट्र सीएम ने हालात की जानकारी लेते हुए मुंबई और आसपास के इलाकों में अफसरों को अलर्ट रहो रहने को कहा है। साथ ही मौसम विभाग के कल भारी बारिश के अनुमान के मद्देनदर तमाम एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। वहीं बीएमसी ने मुंबई के लोगों से घरों में ही रहने को कहा है। साथ ही उन लोगों को तमाम एहतियात बरतने को कहा है जो निचली इलाकों में रहते हैं या किसी काम से बाहर निकल रहे हैं।
देश के 5 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग ने 5 ,8 और 9 अगस्त के लिए तटीय कर्नाटक, 5, 6, 8 और 9 अगस्त के लिए तमिलनाडु और 5-9 अगस्त के लिए केरल और माहे (पुदुचेरी) में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, सोलन, शिमला, बिलासपुर, कुल्लू, चंबा, मंडी, कांगड़ा, उनाा और हमीरपुर जिलों में तेज बारिश आशंका व्यक्त की है। विभाग का कहना है कि मुंबई में अगले 24 घंटों तक तेज बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहेगा। ढ्ढरूष्ठ के मुताबिक अगले 24 घंटे में महाराष्ट्र के कोकण में भारी बारिश होगी। मराठवाड़ा में भी बारिश की चेतावनी दी गई है। (एजेंसी)