रायपुर। नेशनल मुवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम एवं छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु एवं प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह जी के नेतृत्व में पुरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन बहाली हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं वर्ष 2004 से बंद पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू कराने हेतु कर्मचारियों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है प्रदेश महामंत्री तारकेश्वर नाथ प्रदेश सचिव मनहरण कुर्रे प्रदेश सलाहकार विश्व जीत हेरोडे प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र नाथ तिवारी, मिर्ज़ा कासिम बेग विपिन तिवारी कोषाध्यक्ष डॉ आर के भारद्वाज के नेतृत्व में पुरे छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन हेतु मुहिम चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में 3 अगस्त को पेंशन राखी अभियान चलाया गया जिसमें पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ राज्य में पेंशन राखी अभियान चलाया गया पुरानी पेंशन के लिए आंदोलित छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ ने रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री व अन्य को डिजिटल पेंशन राखी भेजकर पुरानी पेंशन लागू करने का तोहफा मांगा प्रदेश मिडिया प्रभारी दिलेश्वर साव ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के ट्विटर अकाउंट एवं ईमेल पर डिजिटल पेंशन राखी भेजी गई जिसमें केंद्र सरकार की एनपी एस मातृ शक्ति एवम् एनपीएस कर्मचारियों तथा उनकी पत्नियों पैरा मिलिट्री फोर्सेस के जवानों के पत्नियों ने पुरानी पेंशन की मांग रखी छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता सिंह, प्रेमलता शर्मा संयुक्त सचिव बलवींदर कौर ज्योति कुर्रे मंजूलता शोरी उपासना मढरिया बनमोती भोई वंदना महंति अरुणा बैस जागृती साहू एवं प्रदेश के अन्य महिला एनपीएस कर्मचारियों ने डिजिटल राखी भेजी राष्टीय एवं राज्य स्तर पर कार्यक्रम निर्धारित किया गया है NPS छ.ग. छोड़ो,OPS के लिए कर्मचारी जागो! अभियान
8 से 17 अगस्त 2020 तक चलेगा छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ NMOPS के द्वारा 3 अगस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम पेंशन राखी यह कार्यक्रम मातृ शक्तियों को समर्पित होगा जिसमें एक राखी का पोस्टर बनाकर स्लोगन के साथ अपने अपने राज्यों के CM व प्रधानमंत्री जी को ट्वीट व Mail किए जाएंगे।8 अगस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम Mail to PM इस कार्यक्रम के तहत देश के समस्त कर्मचारी माननीय प्रधानमंत्री माननीय वित्त मंत्री तथा अपने राज्यों के मुख्यमंत्री को पेंशन बहाली की अपील EMAILसे करेंगे
राज्य निर्धारित कार्यक्रम-समस्त प्रांतीय, सम्भागीय जिला ब्लॉक पदाधिकारी एवं टीम, मुख्यालय अथवा अपनी सुविधानुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर चंदन-वंदन कर कार्यक्रम का औपचारिक सांकेतिक प्रारम्भ करेंगे। निर्धारित सम्भागीय समूह में सेल्फी/इमेज डालेंगे। रात्रि में अपने-अपने घरों में पुरानी पेंशन की कामना से दीप प्रज्वलित करके सेल्फी सम्भागीय ग्रुप में डालेंगे।
9 अगस्त-रविवार,सामान्य अवकाश/राष्ट्रीय कार्यक्रमNPS-निजीकरण भारत छोड़ो इस कार्यक्रम के तहत देश के समस्त कर्मचारियों ठेका संविदा कर्मी द्वारा प्रधानमंत्री वित्त मंत्री रेल मंत्री गृह मंत्री मुख्यमंत्री तथा अन्य विशिष्ट लोगों को स्लोगन के साथ ट्वीट करेंगे।
8 से 17 अगस्त तक राज्य द्वारा निर्धारित कार्यक्रम कर सेल्फी सम्भागीय ग्रुप में शेयर करना राज्य द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में अलग-अलग विभागों में जाकर NPS/OPSकी तुलनात्मक चार्ट चस्पा करना,सम्बन्धित कार्यालय के 2 या अधिक कर्मचारियों का नम्बर लेकर ह्रक्कस् बहाली अभियान में शामिल होने हेतु प्रेरित करना शामिल है विजय कुमार बन्धु राष्ट्रीय अध्यक्ष NMOPS राकेश कुमार सिंह प्रदेशाध्यक्ष CGCPEWU के नेतृत्व में यह अगस्त क्रांति कार्यक्रम संचालित किया जाएगा इस अभियान हेतु सभी पांचों संभाग में प्रभारी नियुक्त कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपा गया है।