बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से हैरतअंगेज कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक अपनी पत्नी को वापस लेने के लिए ससुराल गया हुआ था, लेकिन उसके ससुराल वालों ने उसकी जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं बेहोश युवक के प्राइवेट पार्ट में ग्लास डाल दिया।
जानकारी के मुताबिक, घटना बीते 6 जनवरी की है। पीड़ित युवक पवन कुमार जिले के साहेबगंज के रामपुर असली गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल पहुंचा हुआ था। इसी बीच युवक के ससुराल वालों ने उसकी जमकर धुनाई की थी और वह बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में ससुराल के लोगों ने युवक के प्राइवेट पार्ट में गिलास डाल दिया। बेहोश होने के कारण युवक को उसके साथ की गई बर्बरता का पता नहीं चला और वह अपने गांव वापस आ गया।
हैदराबाद में काम करता है युवक – वहीं पीड़ित युवक का कहना है कि प्राइवेट पार्ट में लगातार दर्द हो रहा था। जब वह एसकेएमसीएच पहुंचा तो उसका एक्स-रे लिया गया। इसके बाद एक्स-रे रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चला कि उसके पेट में गिलास फंसा हुआ, जिसे देखकर उसके होश उड़ गए। पीड़ित शख्स की हालत स्थिर बनी हुई है। बीते शुक्रवार को उसे पटना रेफर कर दिया गया है। युवक ने बताया कि वह हैदराबाद में रहता है और एक पेट्रोल पंप पर काम करता है। वह अपने घर वापस आया तो पत्नी रूठकर अपने मायके चली गई। उसी को लेने ससुराल गया हुआ था। बता दें कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।