Home » कृषि विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी पर हुआ सरस्वती पूजन
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

कृषि विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी पर हुआ सरस्वती पूजन

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के नेहरू पुस्तकालय में 26 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पूजन किया। इस अवसर पर कुलसचिव श्री जी.के. निर्माम, विश्वविद्यालय के संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. विवेक त्रिपाठी, निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. अजय वर्मा, निदेशक शिक्षण डॉ. एस.एस. सेंगर, निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. एस.एस. टुटेजा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता जी.के. दास, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विनय पाण्डेय, खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए.के. दवे, नेहरू पुस्तकालय के पुस्तकालाध्यक्ष डॉ. माधव पाण्डेय विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement