Home » बंदरिया को चुपके से प्रेग्नेंट कर गया कोई, सोच में पड़ गए चिड़िया घर वाले
Breaking राज्यों से विदेश

बंदरिया को चुपके से प्रेग्नेंट कर गया कोई, सोच में पड़ गए चिड़िया घर वाले

जापान के एक चिड़ियाघर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सालों से पिंजरे में अकेली रह रही एक बंदरिया गर्भवती हो गई . इसके बाद चिड़ियाघर प्रशासन इस बात की जांच में लग गया कि आखिर बंदरिया को प्रेग्नेंट करने वाला वो सीक्रेट बंदर कौन है? दो साल चली लंबी जांच के बाद अब उस ‘सीक्रेट पिता’ का भी खुलासा हो गया है, जिसने मोमो नाम की मादा गिब्बन को प्रेग्नेंट किया था. मोमो गिब्बन तब नागासाकी में मौजूद कुजुकुशिमा जू एंड बोटैनिकल गार्डन में रह रही थी. चिड़ियाघर प्रशासन के मुताबिक, वह पिंजरे में सालों से अकेली रह रही थी. लेकिन जब उसके प्रेग्नेंट होने का पता चला, तो वे सोच में पड़ गए. 12 साल की गिब्बन ने 2021 में एक काले सफेद हाथ वाले गिब्बन को जन्म दिया था. DNA से पता चला कि आखिर मोमो के साथ किसने ये हरकत की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, जिस मल के टुकड़े ने सीक्रेट पिता तक जांचकर्ताओं को पहुंचाया, उसका विश्लेषन करने के लिए चार लोगों को लगाया गया था.

और फिर सीक्रेट पिता का पता चला

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, मोमो को 34 साल के गिब्बन ने प्रेग्नेंट किया था, जिसका नाम इटोह है. जू के सुपरिंटेंडेंट जुन यमानो ने वाइस न्यूज को बताया कि हमें यह पता लगाने में इसलिए दो साल लग गए, क्योंकि हम सबूत तक पहुंच नहीं पाए थे. क्योंकि मोमो अपने बच्चे के प्रति काफी प्रोटेक्टिव थी.

तो ऐसे प्रेग्नेंट हुई थी बंदरिया

यमानो की मानें, तो इटोह ने पिंजरे की दीवार में बनी एक छेद के जरिए मोमो को प्रेग्नेंट किया था. हालांकि, चिड़ियाघर के रखवालों के पास इसका कोई पुख्ता सबूत नहीं है. यमानो का कहना है कि हमें लगता है इटोह ने छेद के माध्यम से मैथुन किया होगा, जिस कारण मोमो गर्भवती हुई है.

Advertisement

Advertisement