रायपुर. राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने विगत दिवस छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2004 की धारा 39(2) में निहित प्रावधानों के अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत अध्यादेश क्रमांक-14 ‘‘आर्डिनेंस फॉर बी.ई. 04 ईयर डिग्री कोर्स‘‘ की कंडिका नम्बर 4.2 के संशोधन प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।
उक्त संशोधन के उपरांत अब ‘‘मैसिव ऑनलाईन ओपन कोर्स‘‘ MOOCs कार्यक्रम NPTEL SWAYAM के माध्यम से उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए क्रेडिट अंक, विश्वविद्यालय के इलेक्टिव विषयों के विरूद्ध भी चयनित किए जा सकेंगे।
[metaslider id="184930"












