रायपुर। छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा द्वारा 11 फरवरी को संतोष हॉल थर्ड फ्लोर मेगनेटो मॉल महासमुंद रोड तेलीबांधा रायपुर में अनियमित-मीडिया:गोठ-बात का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में सभी मीडिया कर्मियों से शामिल होने का अनुरोध किया गया है। उक्त जानकारी मोर्चा के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने दी।
[metaslider id="184930"













