Home » नवनिर्मित शिवशक्ति मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह एवं वार्षिकोत्सव 17-18 फरवरी को, चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग का आयोजन
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

नवनिर्मित शिवशक्ति मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह एवं वार्षिकोत्सव 17-18 फरवरी को, चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग का आयोजन

रायपुर। चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग के तत्वावधान में चंद्राकर सामाजिक भवन मीनाक्षी नगर दुर्ग में नवनिर्मित शिवशक्ति मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 17 फरवरी को किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम पंडित लाखेश्वर पांडेय द्वारा संपन्न किया जायेगा। कार्यक्रम विवरण निम्रानुसार है-प्रात: 8 बजे कलश यात्रा, वेदी पूजन, जलाधिवास, दसविधि स्नान, अन्नाधिवास, पुष्र्पाधिवास, शैय्याधिवास सहित अन्य पूजन कार्यक्रम संध्या 7 बजे तक। इस समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री सरोज पांडेय सांसद राज्यसभा, विशिष्ट अतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा, अध्यक्षता श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर पूर्व महापौर नगर निगम दुर्ग, विशेष अतिथि अजय वर्मा पार्षद वार्ड क्रमांक 53 पोटियाकला दुर्ग, देवनारायण चंद्राकर पार्षद वार्ड क्रमांक 17 औद्योगिक नगर उत्तर दुर्ग रहेंगे। इसी प्रकार दिनांक 18 फरवरी को 18वां वार्षिकोत्सव का आयोजन चंद्राकर सामाजिक भवन मीनाक्षी नगर दुर्ग में किया गया है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम इस प्रकार है-शनिवार 18 फरवरी प्रात: 9 बजे यज्ञपूर्णाहुति, अचल, प्राण-प्रतिष्ठा, महाआरती, भण्डारा, भोग। दोपहर 2 बजे से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि अरूण वोरा अध्यक्ष स्टेट वेयर हाउस छत्तीसगढ़ एवं विधायक दुर्ग, अध्यक्षता विजय चंद्राकर बंटी अध्यक्ष चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग, विशेष अतिथि विनोद सेवनलाल चंद्राकर विधायक एवं संसदीय सचिव छग शासन, धीरज बाकलीवाल महापौर नगर पालिक निगम दुर्ग, श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर पूर्व विधायक दुर्ग ग्रामीण, अश्विनी चंद्राकर पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज छग, प्रदीप चंद्राकर अध्यक्ष चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज, प्रतिष्ठा सम्मान श्रीमती द्रौपती मुरली चंद्राकर विशेष दानदाता, डॉ. सुदामा चंद्राकर सेवानिवृत्त टीकाकरण अधिकारी दुर्ग, दीपा सिंगरौल कोरोना वारियर। इस अवसर पर दसवीं-बारहवी (85 प्रतिशत से अधिक) एवं नीट जेईई में चयनित बालक बालिकाओं का सम्मान किया जायेगा। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में गीत, नृत्य, फैंसी ड्रेस, मेहंदी, व्यंजन एवं पूजा थाली सजावट शामिल है। चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग उपक्षेत्र पदाधिकारीगण इस प्रकार है-संरक्षक श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर पूर्व महापौर नगर पालिक निगम दुर्ग, अध्यक्ष विजय चंद्राकर बंटी, उपाध्यक्ष कामता प्रसाद चंद्राकर, महासचिव जीवनलाल चंद्राकर, कोषाध्यक्ष प्रकाशचंद चंद्राकर, संगठन मंत्री सेवकराम चंद्राकर, कार्यकारिणी सदस्य रत्नेश चंद्राकर, गौकरण प्रसाद चंद्राकर, नंदकुमार चंद्राकर, कामता प्रसाद चंद्राकर, भावेन्द्र चंद्राकर, ललित चंद्राकर, महिला प्रतिनिधि-भारती चंद्राकर, ममता चंद्राकर, प्रतिमा चंद्राकर, मीना चंद्राकर अध्यक्ष महिल संगठन, युवा अध्यक्ष प्रवीण चंद्राकर, आमंत्रित सदस्य योगीराम चंद्राकर, भानुप्रताप चंद्राकर, नरेश चंद्राकर, डोमन सिंह चंद्राकर, दामोदर चंद्राकर, ओमप्रकाश चंद्राकर, लक्ष्मण चंद्राकर, चंद्रहास चंद्राकर, भरत चंद्राकर, लता चंद्राकर, सरोज चंद्राकर, मंजू चंद्राकर, गोदावरी चंद्राकर, मंजूलता चंद्राकर, शारदा चंद्राकर, नंदनी चंद्राकर, शैल चंद्राकर, कीर्ति चंद्राकर, मधु चंद्राकर, रानी चंद्राकर, रामेश्वरी चंद्राकर, राजेश्वरी चंद्राकर, नर्मदा चंद्राकर, हेमलता चंद्राकर, रुखमणी चंद्राकर, वारिणी चंद्राकर, रमा, लता, कल्पना, तारिणी है।

Advertisement

Advertisement