Home » बड़ी खबर: पंचायत के कार्यों में महिला पदाधिकारियों के सगे-संबंधी नहीं कर सकेंगे हस्तक्षेप, अगर ऐसा हुआ तो होगी महिला पंचायत पदाधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही…
छत्तीसगढ़ राज्यों से

बड़ी खबर: पंचायत के कार्यों में महिला पदाधिकारियों के सगे-संबंधी नहीं कर सकेंगे हस्तक्षेप, अगर ऐसा हुआ तो होगी महिला पंचायत पदाधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही…

मुंगेली। जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी नुपूर राशि पन्ना ने आज यहां बताया कि पंचायत कार्यालय परिसर के भीतर महिला पंचायत पदाधिकारियों को पंचायत के किसी कार्य में उनके सगे संबंधी अथवा रिश्तेदार हस्तक्षेप नही कर सकेंगे। हस्तक्षेप करने पर संबंधित महिला पंचायत पदाधिकारी के विरूद्ध पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बताया कि पंचायतराज अधिनियम के तहत निर्वाचित महिला पंचायत पदाधिकारियों के पंचायत के कामकाज यथा नियोजन, क्रियान्वयन एवं नियत्रण आदि में स्वंय निर्णय लेने का अधिकार दिया गया है। प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं में महिला पदाधिकारियों की भागीदारी हेतु 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इस संबंध में उन्होने जिले के समस्त पंचायत सचिवो को उनके ग्राम पंचायत के संबंधित समस्त निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने और पंचायतों में होने वाले सम्मेलन में महिला पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement