दंतेवाड़ा. कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के समक्ष ग्राम पंचायत टेकनार के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पंचायत सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में कराये गये विभिन्न निर्माण कार्यों एवं शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के निष्पादन में अनियमितता एवं लापरवाही बरतने की शिकायत की गयी थी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्री नंदनवार ने चार सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। विदित हो कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पंचायत सचिव के कार्य में लापरवाही को देखते हुए उन्हें ग्राम पंचायत टेकनार से हटाया था।
[metaslider id="184930"












