Home » शिक्षा से ही समाज का बदलाव सुनिश्चित : लक्ष्मी साहू
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

शिक्षा से ही समाज का बदलाव सुनिश्चित : लक्ष्मी साहू

राजिम. गरियाबंद जिला के ग्राम जुनवानी में छतीसगढ़ के विशेष पिछड़ी जनजाति भुजिया समाज का वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसके मुख्यातिथि जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी साहू थी ।सम्मेलन में सर्व प्रथम समाज के इस्ट देवी देवताओं का पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्रीमती लक्ष्मी साहू ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का बदलाव सुनिश्चित होता है। सामाजिक रीतियों में समय-समय पर सुधार की आवश्यकता है। समाज की एकजुटता अति आवश्यक है। सभी के साथ प्रेम- सहयोग करना चाहिए। भुंजिया जन जाति के लोग इस प्रकार सम्मेलन कर प्रगतिशील समाज के रास्ते पर चल रहा है। बता दे कि भुंजिया जनजाति सबसे रोचक उनका लाल बंगला होता है. इस लिए इसकी सुरक्षा के लिए भगवान राम, सीता माता और लक्षण जी को इस क्षेत्र में आना पड़ा. इसके पीछे की एक और रोचक किदवंती है. भुंजिया जनजाति की मान्यता है कि त्रेता युग से इसकी कहानी जुड़ती है. भगवान राम, सीता और लक्षण जी 14 वर्ष के वनवास पर निकले हुए थे. तब हुआ ये कि दंडकारण्य क्षेत्र के पंचवटी से सीता माता का अपहरण हो जाता है. ये दंडकारण्य छत्तीसगढ़ का वहीं बस्तर है. जब रावण ब्राम्हण के रूप में भिक्षा मांगने आता है तब सीता माता लक्षण रेखा से बाहर आकर भिक्षा देती है. तब रावण सीता माता का अपहरण करता है. जब राम भगवान और लक्षण जी भुंजिया जनजाति के पास पहुंचते है तो अपनी कहानी बताते हैं. तब जनजातियों के मन में डर पैदा हो जाता हैं कि हम रोजाना जंगल में काम करने जाते हैं. ऐसे में हमारी घर की महिलाएं अकेली रहती हैं. इसी भय के बाद लक्ष्मण जी से भुंजिया जनजाति की महिलाए प्रार्थना करतें हैं. कहती हैं कि हमारे लिए भी रेखा खींच दीजिए. इस दौरान लक्ष्मण जी में मांग करते है. आप एक नया घर बनाइए कुटिया की तरह इस कुटिया में तीन लक्ष्मण रेखा खींच देते हूं. उस दिन से प्रथा चलती आ रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केशरी ध्रुव ,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अवध साहू , उदय साहू एवं भुंजिया समाज के सभी पदाधिकारी एवं सामाजिक लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement