पांडुका. जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत उपाध्यक्ष छुरा गौरव मिश्रा ने आरोप लगाते हुए बताया है कि गरियाबंद जिला के सहायक शिक्षक एलबी से प्रधानपाठक के लिए पदोन्नति से पदस्थापना प्रक्रिया में भारी लापरवाही औऱ आर्थिक लेनदेन की आशंका है। इस मामले की शिकायत पूरे सबूतों के साथ स्थानीय विधायक श्री अमितेश शुक्ल एवं प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत से किया है। श्री मिश्रा ने बताया कि पदोन्नति के पश्चात पदस्थापना के लिए हुए काउंसिल में तय स्थान ही बदल दिया गया है।कुछ उदाहरण इस प्रकार है :
- श्री अनु कुमार महिलांग प्रा. शाला डूमाघाट ने काउंसलिंग में प्राथमिक शाला जिडार वि. ख. छुरा लिया था। लेकिन पदस्थापना आदेश में प्राथमिक शाला बोईरडीह वि. ख. छुरा दिया गया है जबकि प्राथमिक शाला जिडार काउंसलिंग के समय विलोपित कर दिया गया था।
- श्री शीतल महिलांग प्रा. शाला सांकरा ने काउंसलिंग में प्राथमिक शाला पीपरछेड़ी वि. ख. छुरा लिया था। लेकिन पदस्थापना आदेश में प्राथमिक शाला सांकरा वि. ख. छुरा दिया गया है जबकि प्राथमिक शाला सांकरा काउंसलिंग के समय विलोपित कर दिया गया था।
- श्री देवशरण साहू प्रा. शाला पंक्तियां ने काउंसलिंग में प्राथमिक शाला बीजापानी वि. ख. छुरा लिया था लेकिन पदस्थापना आदेश में प्राथमिक शाला पायलीखंड वि. ख. मैनपुर कर दिया गया है।
- श्रीमती परमजीत कौर कुकरेजा प्राथमिक शाला कछारपारा (नागाबुड़ा) वि. ख. गरियाबंद ने काउंसलिंग में अपने मूल शाला प्राथमिक शाला कछारपारा (नागाबुड़ा) वि. ख. गरियाबंद की मांग की थी किन्तु उन्हें प्राथमिक शाला कछारपारा (नागाबुड़ा) वि. ख. गरियाबंद को सूची से विलोपित होने की जानकारी दी गई। लेकिन पदस्थापना आदेश में प्राथमिक शाला कछारपारा (नागाबुड़ा) वि. ख. गरियाबंद को श्रीमती रूखमणी सिन्हा को आबंटित कर दिया गया है।
- श्री सलीम मेमन प्रा. शाला डोंगरीगाँव ने काउंसलिंग में भाग नहीं लिया था तथा उनकी प्रा. शाला डोंगरीगाँव को काउंसलिंग सूची में विलोपित दिखा रहा था किन्तु पदस्थापना आदेश में श्री सलीम मेमन को प्रा. शाला डोंगरीगाँव ही दिया गया है । वही कौशलिंग में बंद दिखये गये प्राथमिक शाला लोहरलारी में गुप चुप प्रधान पाठक नियुक्त कर दिया गया है। श्री मिश्रा ने कहा कि ,इस पूरी प्रक्रिया में षड़यंत्र की बु आ रही खुलकर नियम का धज्जिया उड़ाते हुए भ्रष्टाचार किया जाना प्रमाणीत होता है।
विधायक एवं प्रभारी मंत्री को लिखें शिकायत पत्र पर श्री गौरव मिश्रा ने कहा है कि उक्त सूची को निष्पक्ष जांच कर तत्काल निरस्त करते हुए दोषी जिला शिक्षा अधिकारी और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही किया जावे ।