6 मार्च तक मौजूदा बजट सत्र में गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बजट स्वीकृत कराने के बाद ही इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में नई पुलिस चौकी खुलेगी.
गौरतलब है कि विगत अनेकों महीनों से छत्तीसगढ़ राज्य का एकमात्र विशालकाय इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर मुख्यालय में नई पुलिस चौकी स्थापित करने की कवायद जारी है. इस संबंध में शासन स्तर पर पत्राचार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलाधिपति एवं राज्यपाल छत्तीसगढ़ राज्य तथा क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनीता योगेंद्र शर्मा द्वारा समय-समय पर प्रभावी पहल द्वारा किया गया है. शासन स्तर से भी इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के रायपुर मुख्यालय में नई पुलिस चौकी की स्थापना हेतु सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है क्योंकि देश की सभी State Agricultural University में पुलिस चौकी और पुलिस थाना भी होते हैं. यहां यह भी बताना युक्तिसंगत होगा वर्तमान परिदृश्य में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं देश के कोने कोने से शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. इसके अलावा विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के निवास स्थल भी कृषक नगर, प्रोफेसर कॉलोनी और साईं नगर जोरा में बने हुए हैं इसलिए सभी की सुरक्षा की दृष्टि से नई पुलिस चौकी की स्थापना होना नितांत आवश्यक हो गया है. श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा द्वारा विगत अनेकों महीनों से नई पुलिस चौकी की स्थापना के लिए शासन स्तर पर निरंतर प्रयास जारी है. इसी संबंध में हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य के पुलिस प्रशासन से संपर्क की कड़ी में तेलीबांधा पुलिस थाना के थाना निरीक्षक श्री टंडन जी से संपर्क स्थापित करते हुए विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया और उनके द्वारा भी समुचित सहयोग प्रदान किए जाने का अच्छा आश्वासन भी दिया गया.