छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश प्रवक्ता वीरेन्द्र सिंह ने आपात स्थिति में डीकेएस हॉस्पिटल रायपुर में एडमिट पेशेंट सागर देवांगन के लिए रक्त दान किया। वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि पूर्व में भी उन्होंने कई अवसर पर रक्त दान किया है तथा प्रथम बार मानव संसाधन विकास समिति ने मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी पवन सिंघानिया के साथ मिलकर जांजगीर में सामूहिक रक्त दान किया था, तथा ये भी संदेश दिया की रक्त दान महा दान, प्राण दान के बराबर है जिसे कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जो की 18 से 65 वर्ष की आयु का हो, कर सकता है। तथा रक्त दान करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं है क्युकी शरीर नया रक्त 24 घंटे के अंदर बनाना प्रारंभ कर देता है, इसलिए उन्होंने सभी से अपील की है की इस महादान से ईश्वरीय प्रेरणा से मानवता के काम आएं, क्युकी आपका ये दान किसी की प्राण बचा सकता है।
Related Posts
Add A Comment