छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा के प्रांतीय संयोजक गोपाल प्रसाद साहू ने बताया कि कांग्रेस सरकार का अंतिम बजट में प्रदेश लाखों अनियमित कर्मचारियों (संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक, प्लेसमेंट, मानदेय, अशंकालिक, जाबदर, ठेका) के नियमितीकरण, पृथक कर्मचारियों की बहाली, अंशकालीन कर्मचारियों की पूर्णकालीन करने, आउट सोर्सिंग-ठेका बंद के सम्बन्ध में किसी प्रकार के प्रावधान/घोषणा नहीं करने से आक्रोशित है तथा सरकार अनियमित कर्मचारियों को आदोलन करने मजबूर कर रहे है। उल्लेखनीय है कांग्रेस ने सरकार बनने पर 10 दिवस में प्राथमिकता से हमारी मांगों को पूरा करने का वादा किया। इसी प्रकार कांग्रेस के जन-घोषणा (वचन) पत्र “दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा” के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने को स्थान दिया। दिनांक 14.02.2019 को अनियमित मंच से आपने स्वयं घोषणा किये कि इस वर्ष किसानों के लिए है आगामी वर्ष कर्मचारियों का होगा। वचन से हम काफी आशान्वित थे। सरकार द्वारा अपनी अंतिम बजट में इन वर्गों के अनियमित कर्मचारियों के लिए किसी प्रकार का प्रावधान न कर इनके अधिकारों एवं सपनों को कुचले का काम किया है। छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा प्रदेश अनियमित कर्मचारियों के हित के लिए संघर्ष जारी रखेगा। इस क्रम में 12 मार्च 2023 रविवार को धरना स्थल तुता नवा रायपुर में “अनियमित सभा” का आयोजन कर रहा है, जिनके माध्यम से अपनी मुद्दों को सरकार के समक्ष रखेगा एवं आगामी समय में आन्दोलन को गति देने समग्र चर्चा किया जावेगा।
अनियमित कर्मचारियों का अनियमित आक्रोश सभा 12 मार्च को
March 9, 2023
2 Min Read
211 Views
You may also like
Breaking • दिल्ली • देश • राज्यों से
दिल्ली और बॉम्बे उच्च न्यायालयों में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति
January 15, 2025
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
मुख्यमंत्री ने किया वर्ष 2025 के शासकीय कैलेंडर का विमोचन
January 14, 2025
मंडी में घुसकर हाथी ने खाया धान… कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से खदेड़ा…
January 14, 2025
शॉर्ट सर्किट से चलती स्कूटर में लगा आग…
January 13, 2025